Home CITY NEWS आदिवासी अंचल में बदहाल शिक्षा व्यवस्था बच्चों का भविष्य खतरे में

आदिवासी अंचल में बदहाल शिक्षा व्यवस्था बच्चों का भविष्य खतरे में

आदिवासी अंचल में बदहाल शिक्षा व्यवस्था बच्चों का भविष्य खतरे में

छिंदवाड़ा से अप डाउन कर रहे दो शिक्षक स्कूल पहुंच रहे एक बजे दो बजे एक शिक्षिका अगस्त माह से नहीं आई स्कूल

छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया में लगातार स्कूलों की स्थिति बदहाल व्यवस्था देखने को मिल रही है ऐसा ही मामला देखने को मिला तामिया के अंतर्गत आने वाले एकीकृत प्राथमिक शाला देलाखारी में पदस्थ शिक्षक बलिराम भारती और पत्नी प्रमिला भारती रोज छिंदवाड़ा से अप डाउन करते हैं और एक बजे से दो बजे तक स्कूल पहुंचते हैं कभी-कभी स्कूल ही नहीं आते हैं वहीं अन्य छिंदवाड़ा निवासी शिक्षिका रंजना भारती भी अगस्त माह से स्कूल नहीं आ रही है शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आ रहे हैं बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी-कभी आते ही नहीं है लगातार लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है कई पर स्कूल के प्राचार्य ने संकुल प्राचार्य ओर तामिया बी ई ओ सर को भी इस बारे में लिखित में बताया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई देलाखारी ग्राम के उपसरपंच राजदीप साहू और ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन इन शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीण अंचल में स्कूल के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए।