Home CITY NEWS जल संवर्धन के लिये ग्राम पंचायत राफा की बुध्दि झुकी नदी में...

जल संवर्धन के लिये ग्राम पंचायत राफा की बुध्दि झुकी नदी में 50 बोरियों से किया गया बोरी बंधान..

जल संवर्धन के लिये ग्राम पंचायत राफा की बुध्दि झुकी नदी में 50 बोरियों से किया गया बोरी बंधान..

छिन्‍दवाड़ा/ जल संवर्धन के लिये कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह के निर्देशन में म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन एवं सुश्री वंदना राकेशिया के कुशल मार्गदर्शन में गत दिवस विकासखंड अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत राफा के खेड़ापति माता मंदिर के पास बुध्दि झुकी नदी में 50 बोरियों से बोरी बंधान 15 लोगों के द्वारा 3 घंटे श्रमदान कार्य कर किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं, मेंटर्स नवांकुर संस्था के द्वारा श्रमदान कार्य किया गया। जिससे आने वाले समय में वहां के पशु पक्षियों के पीने के पानी के लिए व्यवस्था की जा सके तथा वहां पर पानी का जल स्रोत बढ़ सके, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति राफा के सचिव श्री राम डेहरिया द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक सुश्री राकेशिया उपस्थित रही।