–पीजी कॉलेज में प्राध्यापक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़
–एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, अविलम्ब अपराध दर्ज करने की मांग
–बाहरी लोगों के प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए- अजय सिंह
छिन्दवाड़ा:- भाजपा सरकार के संरक्षण में कुछ शासकीय अधिकारी व कर्मचारी पद की मर्यादा को लांघ रहे। वे बेखौफ होकर पद का दुरूपयोग भी कर रहे किन्तु उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई नहीं होना भाजपा सरकार की अपराध को बढ़वा देने वाली मानष्किता को उजागर कर रही है। जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय पीजी कॉलेज में प्राध्यापक के द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने के 24 घण्टे बाद भी प्राध्यापक पर अपराध कायम नहीं होने पर बिफरे कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
जिला एनएसयूआई के द्वारा विगत दिनों शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में एक प्राध्यापक के द्वारा महाविद्यालय भवन के एक कमरे में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई, किन्तु इस मामले पर अभी तक अपराध कायम नहीं किया जाना भाजपा सरकार व सिस्टम का महिला विरोधी चेहरा खुलकर सामने आ रहा है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्राध्यापक द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है, जो जिले के लिये एक शर्मनाक घटना है साथ ही शिक्षा के मंदिर में प्राध्यापक की हैवानियत है जिस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस के छात्र संगठन एन.एस.यू.आई. ने चरित्रहीन प्रोफेसर पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर महाविद्यालयीन प्राचार्य पर कार्यवाही के लिए मांग की है। कार्रवाई नहीं होने की दशा में एनएसयूआई ने मातृशक्ति के मान व सम्मान की रक्षा एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
अजय ठाकुर ने आज प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारी को अवगत कराया कि महाविद्यालय परिसर में प्रतिदिन एक छात्र संगठन के पदाधिकारी जो कि छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के बाहर से हैं उनका भी महाविद्यालय में लगातार जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते महाविद्यालय में कोई बड़ी वारदात होने की प्रबल संभावना इसके बावजूद महाविद्यालय प्रबंधन व शासन प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। आखिर इस छात्र नेता एवं महाविद्यालय प्रशासन का क्या रिश्ता है इस पर भी छात्र-छात्राओं ने सवाल उठाने प्रारंभ कर दिए हैं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने महाविद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने की दशा में जिला एनएसयूआई सम्पूर्ण जिले में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन व प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट- ठाकुर रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284