बी.ई.ओ.बिछुआ का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक हाई स्कूल मोया के प्राचार्य श्री मिश्र को
छिन्दवाड़ा//कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिछुआ का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक विकासखण्ड बिछुआ के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मोया के प्रचार लक्ष्मीकांत मिश्र को प्रदान किया गया है । साथ ही विकासखण्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी बिछुआ श्रीमती रजनी अगामे को परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास सौंसर कार्यालय में संलग्न किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।