Home CITY NEWS राशन दुकान से मिलने वाले नमक में कंकर!गरीबों को परोसा जा रहा...

राशन दुकान से मिलने वाले नमक में कंकर!गरीबों को परोसा जा रहा है घटिया किस्म का नमक..

राशन दुकान से मिलने वाले नमक में कंकर!
गरीबों को परोसा जा रहा है घटिया किस्म का नमक

खाद्य विभाग के अधिकारियों के कार्यशैली पर उठे सवाल…?

छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हर विभाग में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार पनप रहा हैं ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जहां खाद्य विभाग की लापरवाही इतनी है कि उनके अधिकारी कर्मचारी कभी राशन दुकानों में चेकिंग नहीं करते जिसके कारण गरीबों को मिलने वाला राशन में भी हेरा फेरी होती है और आज एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है एक शिकायतकर्ता ने कलेक्ट्रेट एंव सीएम हेल्प लाइन में शिकायत किया कि राशन दुकान में मिलने वाले नमक में कंकड निकला, रहे है, शिकायतकर्ता सुखपाल बघेल ने अधिकारियों के सामने इसकी जांच करया तो अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि इसमें कंकर हैं जिसकी जांच करने की बात कही !यह छिंदवाड़ा जिलें में पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले छिंदवाड़ा जिले में निकलकर सामने आ चुके हैं लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी इस पर आज तक कोई ध्यान नहीं देते इसमें कहीं ना कहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है


राघवेंद्र सिंह कनिष्ठ खाद्य अधिकारी छिंदवाड़ा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन में कंकड मिलना आम बात हो चुकी है,लेकिन इतनी शिकायत के बाद भी खाद्य विभाग शुद्ध नहीं ले रहा है अब राशन की दुकान में वितरित होने वाले नमक में सफेद रेत और डोलामाइड के सफेद कंकड भी मिलने लगे है। ताजा मामला आज छिंदवाड़ा में देखने को मिला,जहां हितग्राहियों सुखपाल बघेल ने बांटे गए राशन के साथ जो नमक के पैकेट मिले हैं उसमें डोलामाइट और कंकर पत्थर निकल रहे हैं। जिसकी शिकायत अधिकारी के सामने किया और अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि इसमें कंकर है खाद्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जांच के लिए नमक के सैंपल को भोपाल पहुंच रहे है, लेकिन कब होगी जाँच और कब दोषियों को मिलेगी सजा.?

शिकायतकर्ता सुखपाल बघेल

हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें जो पैकेट दिए गए हैं उसमें रेट और डोलामाइट के सफेद कंकर निकल रहे हैं। वही इस मिलावटी नमक को खाने से कुछ लोगों को शारीरिक समस्यायें भी उत्पन्न होने लगी है। राशन में मिलने वाले चावल में भी धूल मिट्टी निकलते हैं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में गेहूं, चावल एवं नमक का वितरण हितग्राहियों को किया जा रहा है।

कई हितग्राहियों द्वारा राशन घर ले जाया गया जिसमें से गेहूं और चावल की सफाई की गई। वहीं नमक को जब पैकेट से निकाला गया तो उसमें, रेत और डोलामाइड के कंकर मिला पाया गया। इस मामले का जब बवाल हुआ और राशन दुकान में रखे अन्य नमक के पैकेट की जांच की गई तो अन्य नमक के पैकेट में भी ककड़ पत्थर मिले जिसके बाद पंचनामा बनाया गया है।

इससे पहले स सुरलाखापा राशन दुकान में चावल में न में निकला था यूरिया

अमरवाडा विधानसभा के सुरलाखापा की राशन दुकान में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां हितग्राहियों को बांटे गए राशन में यूरिया खाद मिला हुआ पाया गया। जिसके बाद हितग्राहियों की शिकायत के आधार पर प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन आज तक उसकी जांच नहीं हुई और मामला को जहां की तरह दवा दिया गया अब यह छिंदवाड़ा में दूसरा मामला निकलकर सामने आया है अब देखना है कि खाद विभाग के अधिकारी इसे कितने गंभीरता से लेते हैं
रिपोर्ट -रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284