Home CRIME आटे से भरा ट्रक पलटने से बाइक सवार दो गंभीर

आटे से भरा ट्रक पलटने से बाइक सवार दो गंभीर

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, एक की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के बंजारी माई मंदिर के समीप एक आटे से भरा ट्रक बाइक पर पलट गया है। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी अनुसार ओम बाबू सिवने उम्र करीब 40 साल रानी डोंगरी का रहने वाला है। वह अपने एक साथी के साथ मंडला रिश्तेदारी में गया हुआ था। बुधवार की शाम वह अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान सांवरी के पास बंजारी माई मंदिर के समीप आटे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर इन पर पलट गया। इस हादसे में दोनों बाइक सवार आटे की बोरयों की नीचे दब गए। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों की मदद से दोनों बाइक सवारों को मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके बाद दोनों को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। हादसे में हुए दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।