Home CITY NEWS निलंबन समाप्त होने के बाद उसी जगह पदस्थापना है जनजातीय कर विभाग...

निलंबन समाप्त होने के बाद उसी जगह पदस्थापना है जनजातीय कर विभाग का बाबू गाड़गे ..

निलंबन समाप्त होने के बाद उसी जगह पदस्थापना है जनजातीय कर विभाग का बाबू गाड़गे ..

निलंबन समाप्त होने के बाद उसी जगह पदस्थापना का नहीं है अधिकार

छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश सरकार का साहब का आदेश है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या बाबू निलंबित होता है तो उसे नीलम निलंबन अवधि में इस ऑफिस में नही रहना है मध्य प्रदेश सरकार ने अपने साफ निर्देश हैं कि शासकीय कर्मचारियों को यह अधिकार नहीं है कि निलंबन होने के बाद उसी जगह पर पदस्थापना दी जाए। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त सरकार के फैसले को चुनौती देते आ रहे हैं ऐसे ही एक मामला एक सप्ताह पहले जनजाति विभाग के एक बाबू को निलंबित किया गया था लेकिन निलंबित होने के एक सप्ताह बाद भी आज भी बाबू जनजाति के जिला मुख्यालय में कार्य कर रहे हैं!

जनजाति कार्य विभाग का बाबू गाडगे करता है अवैध वसूली …

छिंदवाड़ा के जनजाति कर विभाग इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है यहां आए दिनों नए-नए मामले देखने को मिलते हैं ! चाय पर भवन की मरम्मत में गोलमाल हूं या फिर अधीक्षक की पोस्टिंग या फिर उच्च शिक्षकों की पदस्थापना मैं भारी लेनदेन चालू है.! संबंधित कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था व नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं
जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के निलंबन को बना रहे कमाई का जरिया..?
छिंदवाड़ा जिले में इन दोनों जनजाति के बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारी निलंबन को कमाई का जरिया बने बैठे हैं कुछ दिन पहले निलंबित किया जाता है उसके बाद लेनदेन कर उन्हें पुन बहाल कर दिया जाता है और ऐसी लापरवाही कर्मचारियों की जांच पूरी भी नहीं होती और उन्हें पुन: बहल कर दिया जाता है..

जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी विभागीय कर्मचारी को सेटअप और सुविधा के अनुसार अन्यत्र पदस्थापना आदेश जारी कर कर देते हैं लेकिन उसे ऑफिस से कभी कर्मचारी बाहर जॉइनिंग नहीं देते है

क्या है मामला

जनजाति कार्बन के एक बाबू ने आदिवासी छात्र के छात्रवृत्ति के संबंध में गड़बड़ी करने पर लेखपाल गाड़गे को निलंबित किया गया था लेकिन निलंबन अवधि के एक सप्ताह बाद भी बाबू ने जिला कार्यालय जनजाति कार्य विभागऑफिस से बिछुआ विकासखंड शिक्षा अधिकारी के यहां जॉइनिंग नहीं दिया है..,?

रिपोर्ट-
ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल नंबर-8989115284