एमपी में कभी शिक्षक तो कभी पुलिसकर्मियों के नश में झूमने के कई वीडियो देखने मिलते हैं. छिंदवाड़ा में एक शिक्षक शराब के नशे में झूमता हुआ स्कूल पहुंच गया । गांव वालें के बार-बार मना करने के बाद भी शिक्षक अपनी कारतूस से बाज नहीं आया।और स्कूल मैं रोज शराब पीकर आतें है
गांव वालें के विरोध के बाद शिक्षक बोलता है। में तो टल्ली हो गया …जो बनता है कर लो
विद्यार्थियों का भविष्य जा रहा है गर्त में..
छिंदवाड़ा: जिले के आदिवासी विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम तुमडा के प्रधान अध्यापक रवि शंकर कोलारे मास्साब यानि की शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में खूब हंगामा करते नजर आया गांव के ही कुछ लोगों मास्साब के समझने स्कूल गयें लेकिन किसी की नहीं सुनी। तब इसका वीडियो अपने मोबाइल पर बनाकर वायरल कर दिया है. जो मास्साब के लिए आफत बन गया है. शिक्षक शराब के नशे में धुत अवस्था में देख रहा है. आरोप है कि मास्साब शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हें किसी बात का होश नहीं था.
शराब के नशे में धुत अवस्था में मास्साब…
जुन्नारदेव विकासखंड में पदस्थ एक शिक्षक का शराब के नशे में धुत अवस्था में स्कूल में देखा जा सकता है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है. जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. विकासखण्ड के ग्राम तुमडा के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रवि शंकर कोलारे जो शराब के नशें में प्रतिदिन ग्राम तुमडा के स्कूल में पहुंचे है और स्कूल में बच्चों से गली- गलीचे करते है। जिसके बाद लोगों ने मास्साब को समझने की कोशिश किया लेकिन मास्साब ने किसी की नही सुनी और रोज शराब के नशे में स्कूल पहुंचतें है जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की थी.लेकिन बीईओ द्वारा शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया ।
शराब का नशा और लड़खड़ाती शिक्षक …
‘मधुशाला’ का सागर बना सरकारी स्कूल, नशे में टल्ली टीचर बच्चों के दे रहा दुनिया का ज्ञान….
छिदंवाडा जिलें का जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारी भी लगता है किसी नशें में है। तब तो इनके शिक्षक कभी लूंगी डांस कर रहे हैं तो कोई बच्चों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं तो कोई शराब के नशे में स्कूल में हुडदंग मचा रहे हैं । तो कही छात्रावासों में लापरवाह अधीक्षक के कारण छात्रावास में रहने वाले बच्चों की मौत हो रही है। इसलिए जनजातीय कार्यविभाग के विषय में कहना गलत नहीं होगा कि अंधेर नगरी चौपट राजा …. जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी एंव शिक्षकों की लापरवाही के कारण आज बच्चों का भबिष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन जिम्मेदार अभी भी आंख बंद करें बैठे हैं
जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त की लापरवाही…
जनजातीय कार्यविभाग छिदंवाडा इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में सुर्खियों में है।क्योंकि जनजातीय कार्यविभाग द्वारा संचालित छात्रावास में अध्यनरत तीन छात्रों की मौत के बाद भी लगता है विभाग के अधिकारियों की आँखों नही खुली है। आदिवासी विकासखंड में संचालित स्कूलों में कही मास्साब स्कूल के समाने लुंगी डांस कर रहे हैं तो कहीं मास्टर स्कूल में शराब पीकर हुडदंग मचा रहे है ।फिर भी विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है। क्योंकि बीईओ साहब भी पैसे कमाने में लगें हुए है वो कभी भी स्कूलों का निरीक्षण नही करते है। जबकि जुन्नारदेव में दो बीईओ होने के बाद भी ऐसी स्थिति है। जुन्नारदेव ब्लॉक का दुसरा मामला है जंहा शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में हुडदंग किया है।
में तो टल्ली हो गया …
रिपोर्ट – ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284