भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा, सरपंच सचिव ने बिना काम कराए हड़प लिए लाखों रुपये..।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप ,तामिया जनपद सीईओ का खुला संरक्षण…
छिदंवाडा/ जिलें की तामिया जनपद की ग्राम पंचायत खुलसान के सचिव एंव सरपंच द्वारा पंचायत के विकास के लिए आई राशि का पंचायत में बिना निर्माण कार्य के कागजों में कार्य दिखाकर फर्जी बिल लगाकर राशि निकल ली गई । जबकि पंचायत में कोई भी निर्माण कार्यों नहीं हुआ है और जब पूरे गांव के लोगों ने आमसभा में सरपंच/ सचिव से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि हां हमने दो सालों में पंचायत में कोई काम नहीं किया है।और पैसे निकल लियें है ।तुम्हें जंहा शिकायत करना है शिकायत करें। पंचायत दर्पण पोर्टल के अनुसार जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया है । शिकायत के बाद भी जनपद सीईओ इन भ्रष्टाचारी सरपंच / सचिव पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया है। इस पंचायत में यहां पर बड़े पैमाने पर अनियमितता की संभावना जताते जा रही है
खुलसान पंचायत के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा…
जिलें में इन दिनों भ्रष्टाचार आम बात हो गई है । ऐसा कोई विभाग नहीं है जंहा भ्रष्टाचारी फलफूल नहीं रहे होगें। इसलिए जिलें में इन दिनों अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरपंच/ सचिव पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है,ये लोगों को खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जनपद सीईओ पर ग्रामीणों का आरोप…
तामिया जनपद की ग्राम पंचायत में आखिर किसकें कहनें पर भ्रष्टाचार फलफूल रहा है।दरअसल इन दिनों तामिया जनपद की पंचायत संरपच/ सचिव खुलेआम में भ्रष्टाचार को अंजाम देते जा रहें लेकिन जिलें में बैठे अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं तामिया जनपद सीईओ इन सरपंच सचिव का खुला संरक्षण कर कर रहे है।
खुलसान सरपंच/ सचिव ने सरपंच से मिलकर लाखों की हेराफेरी…
जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत खुलसान में सरपंच सचिव ने फर्जी बिलों के सहारे कर दियें लाखों की हेराफेरी क्योंकि सरपंच/ सचिव ने 2022 के पुराने काम के नाम 2024 में निर्माण दिखाकर फर्जी तरीकें से लाखों के बिल लगाकर फर्जी तरीकों से राशि का आहरण कर रहे है। निकाल ली गई है। और सरपंच/ सचिव ने मोटरपंप के नाम पर भी भरी गोलमाल कर रही है। एक मोटर खरीदें लेकिन दो मोटर के बिल लगाकर राशि निकल लिया ऐसा ग्रामीणों का कहना है आज खुलसान के ग्रामीणों ने कलेक्टर को जनसुनवाई में जाकर जांच करने के लिए आवेदन दिया
सी.सी.रोड एंव चबूतरा निर्माण में भरी हेराफेरी…
ग्राम पंचायत खुलसान में यदि भौतिक सत्यापन किया जो लाखों रुपये का भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है क्योंकि एक चबूतरा निर्माण दिखाकर तीन चबूतरें के नाम से निकली लाखों की राशि निकली गई है जबकि धरातल में सिर्फ एक है वो भी पुराने चबूतरे के नाम पर राशि निकली गई है।इसी प्रकार सी.सी रोड में भी भरी हेराफेरी की गई है । सी.सी रोड भी मापदंड के हिसाब से नहीं बनाई गई है। कई बिल तो पुरानी सी.सी रोड के नाम से निकल लिया गया है। लेकिन जनपद के पंचायत इस्पेक्टर एंव सीईओ से मिलीभगत के चलते यंहा खुलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है
पंचायत के विकास में फलीता लग रहे सरपंच/ सचिव…
केन्द्र एंव राज्य सरकारों ने ग्रामीणों का विकास हो सके इसी अवधारणा से पंचायती राज की व्यवस्था की लेकिन पंचायती राज को पलीता लगा रहे हैं सरपंच सचिव ,लेकिन आज पूरें जिलें में सरपंच सचिव ने ग्राम पंचायतों में लूट मचा रखी है। लेकिन आज तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिल साकें इसलिए लाखों का बजट हर पंचायत में दे रही है ताकि ग्रामीण जनों का विकास हो साकें लेकिन ग्रामीणों का तो नहीं लेकिन सरपंच/ सचिव का खूब विकास हो रहा है।
विशेष खबर:-भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284