कलेक्टर श्री सिंह ने किया ग्राम बसुरिया कला और हड़ाई का औचक निरीक्षण
ग्रामीणों से किया संवाद, समस्याएं सुनी; विधायक श्री शाह की मौजूदगी में दिए समाधान के निर्देश
छिन्दवाड़ा / कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिले के अनुभाग अमरवाड़ा अंतर्गत ग्राम बसुरिया कला और हड़ाई का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने स्थानीय व्यवस्थाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया।इस दौरान अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप सिंह भी साथ रहे। सबसे पहले उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बसूरिया कला का निरीक्षण किया जहां भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्दी से जल्दी मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
पाइपलाइन कार्य में देरी पर कड़ा रुख -बसुरिया कला के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को अधूरे पडेे पाइपलाइन कार्य की शिकायत की। इस पर उन्होंने पीएचई विभाग के इंजीनियरों को 30 दिनों के भीतर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए अन्यथा निलंबन की चेतावनी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर अन्य विभागीय अधिकारियों को भी साथ लाकर उनकी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की।
हड़ाई गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण –
इसके बाद कलेक्टर ने श्री सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़ाई का दौरा किया जहां उन्होंने स्मार्ट क्लासेस का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी शैक्षणिक प्रगति का जायजा लिया और जेईई एवं नीट की कक्षाएं नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां भी ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284