Home CITY NEWS दमुआ में रेत माफिया में पर बडी कार्यवाही,रेत का अवैध उत्खनन और...

दमुआ में रेत माफिया में पर बडी कार्यवाही,रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करना पड़ा महंगा,

रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करना पड़ा महंगा,

छिदंवाडा– मध्यप्रदेश के छिंदंवाडा जिलें में इन दिनों रेत माफिया एनजीटी का खुला उल्लंघन कर रहे है ।जिलें के रेत माफिया खुलेआम रेत की तस्करी कर रहे है। लेकिन खनिज विभाग इन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं करा रहा है ।जिसके कारण इन दिनों माफिया जिलें भर में सक्रिय है।

रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करना पड़ा महंगा,

जिलें के जुन्नारदेव ब्लॉक के दमुआ क्षेत्र में आज एसडीएम एंव तहसीलदार ने रेत माफियाओं पर बडी कार्यवाही किया । कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप । रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करना पड़ा रेत माफियाओं को महंगा, जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दमुआ क्षेत्र में एसडीएम कामिनी ठाकुर, तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, नायब तहसीलदार राजीव नेमा द्वारा अवैध परिवहन और उत्खनन करते हुए दो टैक्ट्रर पर बडी कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टर को जब्त किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मनोज यदुवंशी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 जेड बी 3486 अवैध रूप से परिवहन ग्राम बेलनीढ़ाना में तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया और कार्यवाही नायब तहसीलदार राजीव नेमा द्वारा की गई। ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर दमुआ थाने में खड़ा कराया गया । जिसका प्रतिवेदन जिला कलेक्टर और खनिज विभाग को सौंपने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी कार्यवाही प्रशासन में संयुक्त रूप से अंजाम देते हुए नंदन खदान के पास कन्हान नदी के अंदर रेत दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दमुआ क्षेत्र में अवैध परिवहन कर नदी को छलनी किया जा रहा है। जब्त ट्रैक्टर ट्राली में नंबर नहीं पाया गया ट्रैक्टर मालिक प्रवीण सूर्यवंशी बताया जा रहा है।

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284