सोनी टीवी के रियलीटी शो इंडिया गाँज टैलेंट विजेता इशिता के कहा छिदंवाडा को कमलनाथ की वजह से जानजी हुँ..
छिदंवाडा– नगर निगम छिदंवाडा द्वारा 1 सिंतबर से 5 सिंतबर तक गौरव दिवस मनाया गया था। इस कार्यक्रम में सोनी टीवी के रियलीटी शो इंडिया गाँज टैलेंट की विजेता इशिता विश्कर्मा ने भी शिरकत की । नगर निगम द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उस वक्त निगम पदाधिकारी थोड़ा असहज दिखें जब पत्रकारों ने इशिता से छिदंवाडा के पहले दौरे के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि में छिदंवाडा हुँ ।उनमें मेरी एक बार मुलाकत भी हो चूकी है। इस बीच महापौर बिक्रम अहके ने तुरंत गायिका के कानों में कुछ कहा और फिर इशिता ने इस बात को यही छोडकर नगर पालिका निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिर्फ अच्छी आवाज के दम पर आपको इंडस्ट्री में काम मिल जाए यंह संभव नहीं है। काम्पीटिशन तो है।लेकिन जान पहचान भी जरूरी है।टैलेंट शो जीतने के लिए टीआरपी मायने रखती है।आपकी योग्यता नहीं
शान से मनाया गया छिंदंवाडा में गौरव दिवस
नगर निगम के माध्यम से हर साल शहर छिंदंवाडा का गौरव दिवस मनाया जाता है। इस साल भी पाँच दिवसीय आयोजन में शहर भर में स्वच्छता की अलख जगाने वाले कार्यक्रम किए गयें । साथ ही उन हसतियों का सम्मान भी किया गया।जिन्होंने छिंदंवाडा का गौरव प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश स्तर पर सम्मान दिलाया है।दशहरा मैदान में गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसमें जिलें के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में जिलें सांसद विवेक साहू ,महापौर विक्रम अहाके ,कई जनप्रतिनिधि एंव जिलें के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एंव अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284