संभागीय आयुक्त महोदय ने कृषि विज्ञान केंद्र में मोती पालन परियोजना का किया अवलोकन
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर अन्तर्गत कृषि विज्ञान केंद्र चन्दंगांव छिन्दवाड़ा में विकसित भारत के अंतर्गत संचालित मोती पालन परियोजना का जबलपुर संभाग के संभागीय आयुक्त महोदय श्री अभय वर्मा द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया । इस कार्यक्रम में माननीय ज़िला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न जिलो से आये 40 प्रतिभागी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत मोती की खेती हेतु चयनित श्री स्व सहायता समूह ग्राम पालाचौराई जुन्नारदेव की महिलाओं को प्रेरित कर विभागीय सहयोग के लिए आश्वस्त किया एवं ज़िले में चल रहे नवाचार के बारे में आयुक्त महोदय को अवगत करवाया । इस अवसर पर ताजे पानी में मोती की खेती विषय पर केंद्र द्वारा हिन्दी भाषा में कृषकों के मार्गदर्शन हेतु दिग्दर्शिका का विमोचन महोदय द्वारा भी किया गया । उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डा आर सी शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मोती पालन परियोजना से अधिक से अधिक लाभ लेकर कृषि को उन्नत बनाने की बात पर ज़ोर दिया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा डी सी श्रीवास्तव द्वारा केंद्र पर वर्ष 2019 से संचालित मोती की खेती में होने वाले आय व्यय के बारे में प्रशिक्षणार्थियो को जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन डा आर के झाड़े द्वारा किया गया। श्री अचल सिंह संचालक ग्लिट्राटी पर्ल फ़ार्म राजस्थान के द्वारा आयुक्त महोदय एवं कलेक्टर महोदय को डिज़ायनर मोती सप्रेम भेंट किया गया। पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, से प्राप्त आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत मोती पालन परियोजना की परियोजना प्रभारी श्रीमति चंचल भार्गव द्वारा विभिन्न चरणों की जानकारी वीडियो डॉक्युमेंट्री के माध्यम से संभागीय आयुक्त महोदय एवं कलेक्टर महोदय के सम्मुख प्रस्तुत की साथ ही सीपो में मोती का बीज डालने हेतु की जाने वाली शल्य क्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी श्रीमति भार्गव द्वारा करके दिखाया गया। उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह का इस कार्यक्रम को आयोजित करने में उल्लैखनीय योगदान रहा । इस अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास से श्रीमति सरिता सिंह, आत्मा से श्रीमति प्राची कौतू, पशु पालन विभाग के प्रमुख डा एच जी एस पक्षवार, कृषि अभियान्त्रिकी से श्रीमति अश्वनी सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ज़िला प्रमुख श्रीमाति रेखा अहीरवार, संजय डेहरिया, लीड बैंक मैनेजर श्री अजय कुमार , नाबार्ड से श्रीमती श्वेता सिंह, मत्सय पालन विभाग से श्रीमती अनामिका सिंह,केंद्र के वैज्ञानिक श्रीमती रिया ठाकुर, डा सरिता सिंह, श्री नीतीश गुप्ता, श्री एस एल अलावा, श्री आशीष मर्सकोले एवं अन्य विभागों से विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में ज़िला छिन्दवाड़ा के अलावा सिवनी बालाघाट जबलपुर कटनी एवं आसपास के कई ज़िले के कृषकों ने भाग लिया । संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा केंद्र में श्री अन्न एवं अन्य फ़सलो के फसल संग्रहालय का भी अवलोकन किया गया ।