खदानों के लीज बढ़ने की मिली स्वीकृति…
छिदंवाडा– छिंदंवाडा जिलें के परासिया विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री श्रीमती ज्योति डेहरिया जी और जुन्नारदेव के पूर्व विधायक श्री नत्थन शाह कवरेती ने आज भारत सरकार में श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से पेंच कन्हान क्षेत्र की बंद होती खदानों को लेकर मुलाकात की और परासिया क्षेत्र की खदानों के संबंध में चर्चा की है। जिला छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा एवं जुन्नारदेव में डब्ल्यू.सी.एल. की पेंच क्षेत्र की महादेवपुरी एवं कान्हान क्षेत्र की तानसी माईन्स एवं ओपन कास्ट को लीज एक्सटेंशन एवं अनुमति की बात रखी। और माननीय मंत्री जी से शीघ्र निर्णय लेने का अग्रह किया केन्द्रीय मंत्री ने भी अगली 10 तारीख तक स्वीकृति देने की बात कही है।
ये परासिया विधानसभा क्षेत्र की महवपूर्ण समस्या थी ।यदि डब्ल्यू.सी.एल में खदान फिर से खुल जायेगी।तो क्षेत्र के लोगों के कभी खुशी की बात होगी । जिससे कोयलांचल क्षेत्र के लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
 
            
