By admin
23 August 202
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा– जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मोहखेड़ श्री रविन्द्र कुमरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हर्रई श्री आलोक काछी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी परासिया श्री सुमित चौधरी के संयुक्त जांच दल द्वारा ग्राम लिंगा, उमरानाला, पालाखेड़, सांवरी क्षेत्र के होटल एवं अन्य प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई। इस जांच कार्यवाही में घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसाय किये जाने पर जनरल स्टोर लिंगा के संचालक श्री दीपक अवारे से 06 घरेलू गैस सिलेण्डर, उमरानाला के श्री रामराज बघेल के निवास से 10 घरेलू गैस सिलेण्डर, सुभाष किराना सांवरी बाजार की सुश्री रेशमी साहू से 05 घरेलू गैस सिलेण्डर और 16 लीटर पेट्रोल एवं अनंत टायर वर्क पालाखेड़ के श्री बबलू बेनेकर से 30 लीटर पेट्रोल एवं 45 लीटर डीजल जप्त किया गया । इस प्रकार आज खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग किये जाने एवं पेट्रोल, डीजल के अवैध भण्डारण/विक्रय के कारण 04 प्रतिष्ठानों से कुल 67008 रूपये की सामग्री जप्त की जाकर प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया।