Home CITY NEWS बांस एवं विभिन्न प्रजाती के बीजों से निर्मित राखियों का खजरी चौक...

बांस एवं विभिन्न प्रजाती के बीजों से निर्मित राखियों का खजरी चौक में किया जा रहा है विक्रय…

बांस एवं विभिन्न प्रजाती के बीजों से निर्मित राखियों का खजरी चौक में किया जा रहा है विक्रय…

By admin
17 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा– पूर्व वनमण्डल छिंदवाड़ा के अंतर्गत वनमंडलाधिकारी पूर्व छिंदवाड़ा श्री बृजेंद्र श्रीवास्तव एवं उप वनमंडलाधिकारी छिंदवाड़ा श्री भारत सोलंकी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत संचालित सामान्य सुविधा केंद्र पोआमा में बांस एवं विभिन्न प्रजाती के बीजों से निर्मित राखियों का निर्माण समूह की महिलाओं द्वारा किया गया है। निर्मित राखियों का विक्रय खजरी चौक पर किया जा रहा है, ये सभी राखियां 30 से 40 रूपये में बेची जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन राखियों को बनाने का उद्देश्य बांस के उत्पादन को प्रोत्साहित करना, समिति की महिलाओं को रोजगार प्रदान करना एवं राखी में लगे हुए बीज के द्वारा एक नवीन पौधा उत्पन्न करना है।

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284