ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में हुआ यातायात जागरूकता एवं यातायात कार्ड शिविर का आयोजन
By admin
10 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा(म.प्र) –प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में यातायात जागरूकता एवं यातायात कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश छिंदवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश छिंदवाड़ा श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं वाहनों का बीमा आवश्यक रूप से कराना चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री खत्री द्वारा बताया गया कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिये ब्लेक स्पॉट को चिन्हित करना, अत्यधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करना एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराना प्रमुख है। शिविर में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.पी.चौबे द्वारा प्रोजेक्टर पर चलचित्र के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए, जिसमें हेलमेट का उपयोग करना, सीटबेल्ट लगाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, तेज गति से वाहन न चलाना आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम में यातायात पुलिस के द्वारा न्यायिक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण को यातायात कार्ड वितरित किये गये तथा यातायात कार्ड बनाए जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा किये गये। कार्यक्रम में कुल 30 यातायात कार्ड वितरित किये गये।