तामिया में खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन पाये जाने पर 02 वाहन जप्त…
By admin
6 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा-कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग
के संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में 5 अगस्त को रात्रि के समय 01 बजे खनिज अमले द्वारा तहसील तामिया के ग्राम कुंआबादला में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर 02 वाहनों को जप्त कर थाना तामिया की शासकीय अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इस कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी सुश्री स्नेहलता ठवरे, खनिज गार्ड श्री सरमन चौहान, श्री पवन खापरे, श्री रोहित परिहार एवं श्री दुर्गेश रिवारे शामिल थे।