Home CRIME एल.पी.जी. गैस किट से संचालित पाये जाने और अपूर्ण दस्तावेज होने पर...

एल.पी.जी. गैस किट से संचालित पाये जाने और अपूर्ण दस्तावेज होने पर 05 वाहन जप्त…

एल.पी.जी. गैस किट से संचालित पाये जाने और अपूर्ण दस्तावेज होने पर 05 वाहन जप्त…
By admin
5 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

रामकुमार राजपूत छिन्‍दवाड़ा-कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशों के परिपालन में आज परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा फर्स्ट स्टेप स्कूल धरमटेकड़ी एवं चंदनगांव क्षेत्र में 47 स्कूली वाहनों की बारीकी से जाँच की गई। जांच में कुल 05 वाहन जप्त किये गये, जिनमें से 03 वाहनों एमपी 28 बीडी 1470, एमपी 28 बीडी 0395 एवं एमपी 04 बीसी 0992 में एल.पी.जी. गैस किट लगी पाई गई। अन्य 02 वाहन एमपी 04 एलसी 9612 एवं एमपी 49 टी 0564 अपूर्ण दस्तावेज एवं टैक्स बकाया पाया गया। इन सभी वाहनों को जप्त कर कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा के परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि जिन वाहनों में एल.पी.जी. गैस किट लगी हुई है। उन वाहनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिये थाना देहात एवं थाना कुण्डीपुरा जिला छिंदवाड़ा को प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये है। आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूल संचालकों को स्कूल वाहनों में सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के लिये आदेशित किया जाये अन्यथा उनकी मान्यता निरस्त की जायेगी।


विनम्र अपील– उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि जिन वाहनों से उनके बच्चे स्कूल आते-जाते हैं उन वाहनों की वे स्वयं भी जांच कर लें कि कहीं उनमें गैस किट तो नहीं लगी है। वाहन के सभी दस्तावेज जैसे बीमा, परमिट, फिटनेस, पीयूसी एवं ड्रायवर का लायसेंस वैध है या नहीं। सभी अभिभावक यह भी जांच लें कि वाहन में सुरक्षा संबंधी सभी निर्धारित मापदंडों को पूरा किया जा रहा है या नहीं। वाहन चालक द्वारा वाहन में क्षमता से अधिक बच्चें तो नहीं बैठाये जा रहे हैं यह भी सुनिश्चित करें। यदि किसी वाहन के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो इसकी सूचना अविलम्ब स्कूल प्रबंधन, परिवहन अधिकारी अथवा पुलिस अधिकारी को दें।