Home CRIME कर्ज के 60 लाख मांगने पर मिली मौत,व्यापारी संघ का बंद आह्वान

कर्ज के 60 लाख मांगने पर मिली मौत,व्यापारी संघ का बंद आह्वान

कर्ज के 60 लाख मांगने पर मिली मौत,व्यापारी संघ का बंद आह्वान…..

By Admin – 30 July 2024

पंचायत दिशा समाचार छिंदवाड़ा-गांधीगंज एवं मंडी के प्रतिष्ठित व्यवसायाई महेश साहू की दुखद मृत्यु का मामला सामने आया है, जिसमें कर्ज के 60 लाख रुपये मांगने पर व्यापारी को जहर मिली चाय देकर मार डाला गया। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।महेश साहू के परिजनों के अनुसार,महेश पिता स्वर्गीय हरिप्रसाद साहू उम्र 52 साल निवासी छापाखाना को बीते कई सालों से राज्यपाल चौक निवासी सौरभ उर्फ मन्नू पिता अशोक चौरसिया से कर्ज के लगभग 60 लाख रुपए लेने थे। महेश साहू पिछले कई सालों से इस पैसे को मांग रहे थे। इसी लेन-देन को लेकर सौरभ ने उन्हें जहर मिली चाय पिलाई।राजपाल चौक स्थित घर में सौरभ चौरसिया ने महेश साहू को कर्ज लौटाने का वादा कर बुलवाया और चाय में जहर मिलाकर पिलाया। महेश की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में नागपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि महेश साहू के परिजनों द्वारा सौरभ चौरसिया पर चाय में जहर मिलाने का आरोप लगाया गया है। महेश साहू के बयान अभी तक न मिल पाने के कारण पुलिस मामले की जांच कर रही है।

व्यापारी संघ का बंद आह्वान
महेश साहू की मृत्यु के विरोध में गांधीगंज एवं कुसमेली मंडी के व्यापारी संघ ने बंद का आह्वान किया है। सभी व्यापारी कल दोपहर 12 बजे पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देने के लिए इकट्ठा होंगे और संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

इस घटना ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के बीच गुस्से और दुख की लहर फैला दी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ।

मृतक:- महेश साहू व्यापारी