Home CITY NEWS उप संचालक कृषि श्री सिंह ने टीम के साथ अमरवाड़ा के ग्राम...

उप संचालक कृषि श्री सिंह ने टीम के साथ अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी एवं छिंदवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर फसल स्थिति का किया निरीक्षण

उप संचालक कृषि श्री सिंह ने टीम के साथ अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी एवं छिंदवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर फसल स्थिति का किया निरीक्षण
By-admin
27,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिन्दवाड़ा-उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने टीम के साथ आज जिले के विकासखंड अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी एवं छिंदवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर फसल स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अच्छी बारिश से फ़सलों की स्थिति अच्छी पाई गई। किसानों से चर्चा कर आवश्यक सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी अमरवाड़ा श्री सचिन जैन व एसडीओ छिंदवाड़ा श्री नीलकंठ पटवारी साथ में थे ।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि ज़िले में कुल मक्के के रकबे 3.60 लाख हेक्टर में से इस वर्ष लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र में रेज़्डबेड पध्दति से मक्के की बोनी की गई है, जिसमें अधिक पानी गिरने पर भी मक्का, सोयाबीन, अरहर फ़सल सुरक्षित रहती है एवं कम पानी की स्थिति में नाली में उपलब्ध पानी का उपयोग कर अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जाता है। इसलिये इस पध्दति को ज़िले के किसानों ने अपनाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे ।