Home CRIME दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए युवक बने लुटेरे…

दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए युवक बने लुटेरे…

दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए युवक बने लुटेरे

छिदंवाडा चौरई क्षेत्र में बाइक सवारों से करतें थे लूट ..

नई गैंग को पकडकऱ पुलिस ने किया खुलासा

By-admin
26,2024
(पंचायत दिशा समाचार)

छिंदवाड़ा. छिदंवाडा जिलें में पुलिस ने आज लूट के मामला का खुलासा किया है। जिसमें जो लूटरे निकलें वह ल इसलिए करते थे ताकि अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना सकें।पुलिस ने बताया कि जन्मदिन मनाने अपने दोस्तों को बुलाया लेकिन जब पार्टी मनाने किसी के पास पैसे नहीं थे तो सभी ने मिलकर लूट की योजना बनाई और लूट की वारदात में मिले पैसों से जमकर पार्टी की गई। युवाओं की इस नई गैंग ने पहली लूट की वारदात में सफल होने के बाद अपने महंगे शौक पूरे करने दूसरी लूट की वारदात को अंजाम दिया लेकिन वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस के हत्थे सभी छह आरोपी चढ़ गए। चौरई पुलिस ने सीसीटीवी व साइबर की मदद से चौरई क्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट की राशि छह हजार रुपए, तीन मोबाइल व तीन बाइक बरामद की है।
पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस लूट व आरोपियों के बारे में जानकारी दी, इस दौरान एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी, चौरई टीआई दिलीप पंचेश्वर, चौरई पुलिस व सायबर की टीम मौजूद थी।

चौरई पुलिस ने 06 आरोपियों से नगदी रकम व तीन मोटर सायकिल तथा तीन मोबाइल सहित, कुल संपत्ति 2 लाख 81 हजार रुपये किया बरामद

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री द्वारा अपराधों के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं,जिसमें छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन “थर्ड आई”चलाया जा रहा हैं जिसमें शहर / ग्रामीण क्षेत्र एवं मुख्य स्थानों, चौराहो, प्रमुख मार्गो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो से नियंत्रण प्राप्त किया गया जिससे अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सुविधा प्राप्त हो सके । ऑपरेशन “थर्ड आई”के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में जनसहयोग से कैमरे लगाये जा रहे हैं । मुख्य आमजन मानस व्यक्तियों का सीसीटीव्ही फुटैज खंगालने में व अपराधियों की धरपकड़ करने में सहयोग मिल रहा हैं, फलस्वरुप संपत्ति संबंधी अपराधों पर माल संपत्ति व आरोपियों को पकड़ने में ऑपरेशन “थर्ड आई” की विशेष भूमिका हैं ।

7 और 20 जुलाई को हुई थी लूट

सात जुलाई की रात 1.15 बजे राकेश पाल (30) निवासी धनोरा गोसाई अपने घर बाइक से जा रहा था इसी दौरान ग्राम चोरगांव के समीप दो बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने चाकू अड़ाकर जेब में रखा मोबाइल व तीन हजार रुपए छीन लिए। वहीं दूसरी घटना में 20 जुलाई की रात 1.40 बजे विशाल मिश्रा (37) निवासी राजपाल चौक छिंदवाड़ा अपने साथी के साथ छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे, सिहोरा के समीप अज्ञात बाइक सवारों ने बाइक के सामने बाइक अड़ाकर 4500 रुपए व मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
द्वितीय धटना-

द्वितीय घटना क्रम प्रार्थी विशाल पिता मदन मोहन मिश्रा उम्र 37 साल निवासी राजपाल चौक छिंदवाड़ा ने रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 20/07/24 के रात्रि करीब 01.40 बजे अपने साथी यमुना प्रसाद शर्मा के साथ शिव मंदिर सिहोरामाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे तभी दो मोटर साइकिल से अज्ञात व्यक्ति सामने आकर मोटर साइकिल अड़ा दिए और बोले की अपने पास जो भी सामान रखा हो निकलो तब एक मोटर साइकिल वाले ने मेरे जेब से मोबाइल एवं 3000/- रू. तथा मेरे साथी से मोबाइल एवं 1500/- रू. छीन लिए हैं, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 594/24 धारा 309(4) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपी को गिफ्तार कर पूछताछ करने के बाद उन्होंने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया..