Home CITY NEWS ग्रामीण क्षेत्र के उप-स्वास्थ्य केंद्र बने शोभा की सुपारी, रोज नहीं पहुंच...

ग्रामीण क्षेत्र के उप-स्वास्थ्य केंद्र बने शोभा की सुपारी, रोज नहीं पहुंच रहा स्वास्थ्य अमला

ग्रामीण क्षेत्र के उपवास केंद्र बने शोभा की सुपारी
रोज नहीं पहुंच रहा स्वास्थ्य अमला
By admin
23,2024
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा-जिलें में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था गडबडा गई है।लेकिन जिलें में बैठे जिम्मेदार अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे है।आज पूरे जिलें के नगर सहित ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए कोई आवाज नहीं उठाई जा रही है । आज जिलें में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य एंव उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ कर्मचारी महिनों में कुछ ही दिन जाते है।इन स्वास्थ्य केन्द्र पर कर्मचारी ज्यादा समय अनुपस्थित रहतें है। और अपनी डियूटी में कुछ ही दिन स्वास्थ्य केन्द्र जाकर पूरे. महिनें का वेतन ले रहे है.। आखिर ऐसे लापरवाही करने वालें कर्मचारियों पर क्यों नही होती कार्यवाही। केन्द्र एंव राज्य सरकार आम जनता को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ निःशुल्क मिले इसके लिए सरकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव उपकेंद्र खोले गयें है ।लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारी सरकार की मंशा में पानी फेरने का काम कर रहे हैं । जिस के कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है । ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर विभाग के उच्च अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं करतें है ।

बर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ है स्वास्थ्य कर्मचारी..

आज चौरई क्षेत्र में अच्छे डाक्टरों की कमी से जाम जनता जूझ रही है ।यंहा इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है । और जो कर्मचारी यंहा पदस्थ है। वो भी बर्षों से एक ही जगह रहने के कारण लापरवाह हो गयें है।
आपके बता दे कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए जो नियम बनाए हुए है।वो चौरई में कुछ स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बोन साबित हो रहे हैं वर्षों से एक ही स्थान में जमे होते यह लापरवाही हो गए हैं जो अधिकतर समय अपनी निजी कामों में ही देते हैं जबकि वेतन पूरे महीने का ले रहे हैं ।जबकि सरकार ने तबादला नीति बनाई है लेकिन लगता है कि चौरई में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होता है ।इसलिए तो ये कर्मचारी बर्ष से एक ही जगह पदस्थ है। आज पूरे चौरई क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है

चौरई में खुले सिविल अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर

चौरई विधानसभा में चौरई नगरपालिका क्षेत्र चंद बिछुआ नगर पंचायत क्षेत्र आता है बावजूद इसके चौरई में सिविल अस्पताल तक नहीं बन पाया है आज भी चौरई सामुदायिक केंद्र है । जबकि जिले के अन्य तहसीलों में चौरई क्षेत्र की जनसंख्या से कम जनसंख्या होने के बाद वहां सिविल अस्पताल बन गया है।चौरई क्षेत्र की आमजनता चौरई में सिविल अस्पताल खुलवाने की मांग कर रहै है । जिससें क्षेत्र की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल जावें
चौरई में सिविल अस्पताल खुला जाए जिसमें डाक्टरों की संख्या एंव स्टाफ संख्या में बढ़ोतरी होगी जिसका लाभ सीधे तौर पर आम जनता को मिलेगा, छिंदवाड़ा चौरई सिवनी नेशनल हाईवे है। जहां काफी संख्या में एक्सीडेंट के मामलों आते है ।जिन्हें अक्सर छिदंवाडा रेफर किया जाता है।यदि चौरई अस्पताल में ड्रामा सेंटर खुल जाता है।तो डाक्टर सहित स्टाफ का एक यूनिट मिल जायेगा। जिससे एक्सीडेंट के मरीजों को पूरा इलाज मिल जाएगा ।

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279