Home CITY NEWS प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

फसल बीमा अवश्य करायें किसान- उप संचालक कृषि श्री सिंह

By admin
23,2024

(पंचायत दिशा समाचार)
छिन्‍दवाड़ा – उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ 2024 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। कृषक इस तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। खरीफ मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन फसलों के लिये बीमित राशि का मात्र अधिकतम 2 प्रतिशत प्रीमियम कृषक द्वारा देय है तथा कपास फसल के लिये अधिकतम 4 प्रतिशत प्रीमियम देय है। शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदारों और कास्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिये पात्र हैं। इसमें प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दर पटवारी हल्का स्तर की अधिसूचित फसलें धान सिंचित 736 रूपये, धान असिंचित 450 रूपये, सोयाबीन 632 रूपये, मक्का 734 रूपये, बाजरा 360 रूपये, तुअर 840 रूपये, ज्वार 602 रूपये, तहसील स्तर की अधिसूचित फसले कोदो कुटकी 300 रूपये, मूगफल्ली 784 रूपये, तिल 580 रूपये, कपास 1856 रूपये एवं जिला स्तर की अधिसूचित फसलें मूंग 562 रूपये, उडद 486 रूपये है।
उन्होंने बताया कि अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जायेगा। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा नजदीकी बैंक शाखा, सीएससी सेंटर, कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से एवं स्वयं कृषक फसल बीमा पोर्टल एवं क्रांप इंश्योरेंस एप के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 हैं। इसमें अऋणी कृषकों के लिये आवश्यक दस्तावेज भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति, बुआई प्रमाण पत्र की प्रति (कृषक द्वारा स्व-प्रमाणित भी मान्य) है।
ऋणी कृषकों का बीमा बैंक सेवा सहकारी समितियां स्वयं ही कर पायेंगी। सभी ऋणी एवं अऋणी कृषकों के लिये आधार कार्ड अनिवार्य हैं। प्रकार की समस्या आने पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि छिंदवाडा श्री संजय पठाडे के मोबाईल नंबर- 9981023130 व जिला प्रतिनिधि पांढुर्णा श्री अरविंद खात्रीकर के मोबाईल नंबर- 7999140531 एवं विकासखंड स्तर के बीमा कंपनी प्रतिनिधि श्री विशाला नायक छिंदवाडा का मोबाईल नंबर-7581841042, श्री अशोक चौरे मोहखेड़ के मोबाईल नंबर-7722886964, श्री कृष्णा वर्मा चौरई के मोबाईल नंबर-9685919808, श्री सतीश कुमार चांद के मोबाईल नंबर-9009744930, श्री धीरज चौराईया अमरवाड़ा के मोबाईल नंबर-6261965617 व श्री प्रहलाद ठाकुर अमरवाड़ा के मोबाईल नंबर-8827661016, श्री पुरूषोत्तम ठाकुर हर्रई के मोबाईल नंबर-8085326063 व श्री रमाकांत डेहरिया हर्रई के मोबाईल नंबर-8959849492, श्री सनत ठाकुर परासिया के मोबाईल नंबर-7049828085, श्री ऋतुराज पटले उमरेठ के मोबाईल नंबर-7987165015, श्री पंकज बरडे जुन्नारदेव के मोबाईल नंबर-7987839918 व श्री प्रदूमन वर्मा जुन्नारदेव के मोबाईल नंबर-6268627499, श्री अजय विश्वकर्मा तामिया के मोबाईल नंबर-6261516392, श्री प्रधूम चौराईया बिछुआ के मोबाईल नंबर-7440520225, श्री सोनू वडोले सौंसर के मोबाईल नंबर-9399821200, श्री कमलेश बोगाडे पांढुर्णा के मोबाईल नंबर-8319270866 व श्री अभिशेक आवलेकर पांढुर्णा के मोबाईल नंबर- 9131529768 से संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि फसल बीमा का लाभ लेने के लिए अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करायें। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या समीपस्थ बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279