Home CITY NEWS सीएम हेल्पलाइन में इस माह जारी रैंकिंग में दो ग्रेडनीचे रहे अधिकारियों...

सीएम हेल्पलाइन में इस माह जारी रैंकिंग में दो ग्रेडनीचे रहे अधिकारियों को जारी किए जाएंगे नोटिस

सीएम हेल्पलाइन में इस माह जारी रैंकिंग में दो ग्रेड
नीचे रहे अधिकारियों को जारी किए जाएंगे नोटिस

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत

दिनांक-22/07/2024

पंचायत दिशासमाचार(छिदंवाडा) – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा राजस्व महाभियान 2.0, स्कूल चलें हम अभियान, पौधारोपण अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान, दस्तक अभियान सहित कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं, सभी अभियानों का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और टॉप 5 में रहने का प्रयास करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में इस माह 20 जुलाई को जारी रैंकिंग में जिले का परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग में गिरावट आई है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस माह शुरुवात से ही प्रयास करने और अधिक से अधिक शिकायतों का समय पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम कार्यालय और सीएम निवास से प्राप्त आवेदनों और विभिन्न आयोगों से प्राप्त लंबित पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित पत्रों में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए जवाब दर्ज करना सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर श्री सिंह आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। यह बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री पी.राजौरिया व नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री सी.पी.राय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में विभिन्न अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े विषयों पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।