Home AGRICULTURE जिलें में यूरिया की किल्लत से जूझते किसान…सुबह 5 बजें से दिनभर...

जिलें में यूरिया की किल्लत से जूझते किसान…सुबह 5 बजें से दिनभर भूखे प्यासे उम्मीद लगाए लाइन में लगी महिलाएं…

जिलें में यूरिया की किल्लत से जूझते किसान…
सुबह 5 बजें से दिनभर भूखे प्यासे उम्मीद लगाए लाइन में लगी महिलाएं…

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा/ जिले के किसानों ने जैसे तैसे खरीफ की फसल की बुआई तो कर डाली, लेकिन किसानों को अपनी फसल को बचाने के लिए अब वह यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे हैं। जिले में खरीफ फसलों की वृद्धि के लिए किसानों को इस समय यूरिया खाद की आवश्यकता होती है जिसकी जिले में भारी किल्लत सामने आ रही है और इस खाद को लेने के लिए किसान भूखे प्यासे उम्मीद लगाकर लाइन में दिनभर खड़े रहता है और उम्मीद लगाए बैठा रहता है कि अब मेरा नंबर लगेगा लेकिन उनका नंबर चार-चार दिन तक नहीं लग रहा है लेकिन यूरिया खाद्य की कमी के कारण किसानो को खाद नहीं मिल रही है, बिछुआ ब्लॉक के किसान खाद वितरण केंद्रों पर दिन दिन भर जद्दोजहद कर रहे हैं। लेकिन खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से दिन दिन भर लाइन में लगे हुए किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है…

बिछुआ में खाद नहीं मिलने से किसानों ने किया चक्का जाम….

जिले के बिछुआ विकासखंड में किसानों को खाद नहीं मिलने से किसान आक्रोशित, और किसान रोड पर बैठकर नारेबाजी करने लगें, सूचना मिलने पर बिछुआ तहसीलदार एवं पुलिस विभाग किसानों को समझने के लिए मौके पर पहुंच गए, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के पहुंचने के बाद किसानों को समझाइए देकर किसानों को समझाया गया एवं रैक आने पर खाद का वितरण किया जाएगा,

बिछुआ के किसान दिन दिन भर हो रहे परेशान…

बिछुआ ब्लॉक के किसानो को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही और किसान काफी परेशान है उन्हें सुबह से शाम तक लाइन में लगकर खाद लेने का इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग अपना पल्ला झाड़ने नजर आ रहा है और किसानों को समझाइए देकर वापस कर दिया जाता है कि खाद आने पर उन्हें खाद मिलेगी लेकिन खाद की कालाबाजारी करने वाले पर समय रहते विभाग क्यों नहीं करवाई करता आखिर यूरिया खाद जिले में इतनी आई वो कहां चली गई, आखिर जिम्मेदार विभाग समय रहते क्यों नहीं करवाई करता

बिछुआ में खाद वितरण केंद्र पर सुबह पांच बजे से ही किसानों की लंबी कतार लग गई थी। दोपहर तक हजारों किसान पहुंच चुके थे।लेकिन किसी भी किसान को यूरिया खाद नहीं मिली जिससे किसान आक्रोशित हो गए और चक्का जाम कर दिया

किसानों को कहना हम तीन दिनों से सुबह 5 बजे से खड़े रहते है लेकिन नहीं मिली खाद..

किसानों का कहना है कि सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हैं लेकिन अभी तक यूरिया खाद नहीं मिला। बिना खाए-पिए खड़े हैं, फसलें पीली पड़ रही हैं, खाद नहीं मिला तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि खरीफ फसलें बचाई जा सकें। लगातार बारिश के बाद फसलें पीली पड़ने लगी हैं और बिना यूरिया खाद के फसल का उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होगा…