लोकायुक्त की हत्थे चढ़े पलारी चौकी प्रभारी राजेश शर्मा
एक्सीडेंट के मामले को कमजोर करने की एवज़ में मांगी थी रिश्वत
पंचायत दिशा समाचार
सिवनी/ जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलारी चौकी प्रभारी राजेश शर्मा को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

घटना के मुताबिक, पलारी चौकी प्रभारी राजेश शर्मा ने एक एक्सीडेंट के मामले को कमजोर करने के एवज में 6000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता महेश राय ने लोकायुक्त जबलपुर से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया।

आज शाम लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पुलिस चौकी पलारी में छापेमारी कर एस.आई. राजेश शर्मा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया