Home CITY NEWS 5 सितंबर को होंगे छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव…

5 सितंबर को होंगे छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव…

5 पदों के लिए होगी निर्वाचन प्रक्रिया

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

कुल 36 मतदाता मतदान में लेंगे हिस्सा।

छिदंवाडा -25 अगस्त शनिवार को छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें चुनाव कराने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया था चुनाव प्रक्रिया 5 सितंबर को संपन्न कराई जाएगी। चुनाव संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया जी एवं आर एस वर्मा जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पत्रकारिता संस्थान से अधिकृत व्यक्ति 30 अगस्त 2024 तक संगठन की सदस्यता ग्रहण करने की तिथि नियत की गई थी। 31 अगस्त 2024 को दावे आपत्ति के लिए समय निर्धारित किया गया था और 1 सितंबर 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना था लिए गए निर्णय के अनुसार कुल 36 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लेने के लिए सहमति दर्ज कराई है।

छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव के लिए 2 एवं 3 सितंबर 2024 को नामांकन जमा किए जाएंगे एवं 4 सितंबर 2024 को नाम वापसी के बाद आवश्यकता होने पर 5 नवंबर को मतदान सम्पन्न कराया। निर्वाचन प्रक्रिया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव सभी पदों के लिए सामान रूप से की जाएगी। सभी पदों के लिए नाम निर्देशन शुल्क ₹1000 रहेगा।

नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए श्री गोविंद चौरसिया जी और आंनद सूर्यवंशी जी से संपर्क करें।

1.गोविंद चौरसिया जी ,सुबह प्रकाश

2.आर एस वर्मा जी, देशबंधु

3.दिनेश लिखितकर जी,दैनिक भास्कर

4.अशोक चौकसे जी,ग्लोबल

5.महेश चांडक जी,न्यूज़ नेशन

6.शरद पाठक जी,न्यूज24

7.सोहिल जैन जी,जबलपुर एक्सप्रेस

8.आशीष ठाकुर जी,सहारा समय

9.अनिल जंघेला जी, टाइम्स नाउ नवभारत

10.आनंद सूर्यवंशी जी, सतपुड़ा एक्सप्रेस ,भारत 24

11.विजय साहू जी,प्रदेश टाइम्स

  1. अनंत श्रीवास्तव जी,ईएमएस

13.महेंद्र राय जी, ईटीवी भारत,

14.अविनाश सिंह जी, दिव्य भारत समाचार

  1. मुकेश तिवारी जी, विस्तार न्यूज
    16.सचिन चौरसिया जी, सांध्य प्रकाश

17.ललित साहू जी,स्वराज न्यूज

18.आंनद वारे जी, यूथ अपडेट

19.उत्तम ठाकुर जी,जनतंत्र न्यूज

20.अनिल सराठे जी,न्यूज़ इंडिया

21.विजय ठाकरे जी, डी एन एन

22.सौरभ गुप्ता जी, आई एन डी 24

23.सीमा प्रकाश जयसवाल जी, जे के न्यूज

24.देवेंद्र गोपी ठाकुर जी ,हिंदी खबर

25.दिनेश बन्देवार जी,जबलपुर दर्पण

26.साहुल सराठे जी, पंजाब केसरी

27.नागेंद्र शक्रवार जी,MP फर्स्ट पीटीआई

28.भरत चांडक जी,tv27

29.रामकुमार ठाकुर जी,पंचायत दिशा

30.नयन बन्देवार जी,नव प्रदेश

  1. प्रवीण काटकर जी,जनसंपर्क एक्सप्रेस
  2. आशीष मालवीय,ACN न्यूज़
  3. कृष्ण कुमार भट्ट,ख़बर भारत
  4. मो.अमीन,DT न्यूज़
  5. राजेश डेहरिया,शब्द समर
  6. संतोष कुमार नागेश,देश न्यूज़